Raibareli-एक्सयूवी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,लगी आग

Raibareli-एक्सयूवी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,लगी आग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-लखनऊ हाईवे पर रविवार की दोपहर कार चला रहे चिकित्सक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डाक्टर ने कार रोकी नहीं और रायबरेली की ओर बढ़ गए

उनकी कार के बोनट में बाइक फंस गई। बावजूद इसके, वह कार घसीटते हुए त्रिपुला पहुंच गए, लेकिन इसी बीच कार में आग लग गई, जिसके कारण उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी। हरचंदपुर पुलिस ने चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है।

इंदिरा नगर निवासी निशांत सिंह और विभांशू बाइक से गंगागंज से रायबरेली की ओर आ रहे थे। केटीएल के पास पीछे से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसा होते ही दोनों युवक बाइक से छिटककर दूर जा गिरे। कार चला रहे आजमगढ़ निवासी डा. चंदन सिंह घटनास्थल पर नहीं रुके और गाड़ी रायबरेली की ओर बढ़ा दी।

हादसे में घायल निशांत और विभांशू को जिला अस्पताल लाया गया। हालत नाजुक होने पर निशांत को लखनऊ रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि डा. चंदन को पकड़ा गया है। तहरीर मिलते ही उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी। घायल युवकों के परिवारजन को तहरीर देने के लिए बुलाया गया है।