Delhi: CM केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- राघव चड्ढा हो सकते हैं गिरफ्तार
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
New Delhi. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर फिर आरोप लगाया। अरविन्द केजरीवाल ने आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की गिरफ्तारी की संभावना भी जतायी। केजरीवाल ने इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर कुछ इसी तरह के दावे किये थे। उनमें से सत्येंद्र जैन इस समय जेल में हैं।
दिल्ली सरकार अपनी आबकारी नीति को लेकर इस समय सवालों के घेरे में है। इस मामले में सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। मनीष सिसोदिया के करीबी बताये जा रहे इंडोस्पिरिट के मालिक समीर महेन्द्रू को हाल ही में ईडी ने गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि दिल्ली की नई शराब नीति की बदौलत उन्होंने सिर्फ 9 महीने में 50 करोड़ का लाभ कमाया है। सीबीआई ने इसी मामले में आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन का काम देख रहे विजय नायर को भी गिरफ्तार किया था।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला करते हुये कहा कि “जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग (बीजेपी) गिरफ्तार करेंगे। किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, अभी ये लोग बना रहे हैं”।
गुजरात चुनाव में आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने भी एक ट्वीट किया और कहा “गुजरात बदलाव मांग रहा है और हर दिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम देख भाजपा की नींद उड़ गई है। हम भगत सिंह के अनुयायी हैं – ना तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं ना फांसी के फंदे से।“ दिल्ली और पंजाब में रिकार्ड सीटें जीत कर सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी आगामी गुजरात चुनाव की तैयारी में जोर शोर से लगी हुयी है।