रायबरेली-शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ताजिया जुलूस

रायबरेली-शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ताजिया जुलूस

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -क्षेत्र के ग्राम पंचायत कजियाना में दसवीं मोहर्रम का जुलूस  
मखदुमपुर चौकी इंचार्ज रवि सिंह हेड कांस्टेबल राधे कृष्ण पांडे, कांस्टेबल विवेक यादव ,महिला कांस्टेबल अर्चना, ,की निगरानी में
शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
जगह जगह इमाम हुसैन के चाहने वाले लंगर लूटा रहे थे वही नफीस की के आवास पर फालूदा शरबत वितरित किया गया। जुलूस में भारी भीड़ शामिल हुई जुलूस इमामबाड़ा  कजियाना से शुरू हुआ पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद मतीन गंज  मखदुमपुर से होकर नम आंखों से  कर्बला में ताजिया दफन कर दी गई
महिला धर्मगुरु( फलक इदरीसी) ने बताया  कर्बला की लड़ाई हकीकत में सच  पे झूठ की लड़ाई थी। यह मानवता लोकतंत्र व समानता की लड़ाई थी। इस्लाम के मानने वालों की बहु संख्या मोहम्मद साहब के नवासे (नाती) अली के बेटे और फातिमा के जिगर के टुकड़े इमाम हुसैन के साथ थी,और ऐय्याश व जालिम बादशाह यजीद ने अपने कबीले बन्नी  उमेय की फौजी व माली ताकत के बल पर बादशाहत हासिल की थी।  कर्बला के मैदान  में पैगंबरे  इस्लाम मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन को पूरे परिवार समेत भूखा प्यासा रखकर शहीद किया गया था।
  यज़ीद ने सल्तनत की खातिर इमाम के उसूलों को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी 
 और इमाम हुसैन ने शहादत देकर भी इस्लाम के उसूलों को जिंदा किया।