Raibareli-समयबद्ध कार्यक्रमानुसार प्राप्त करने होंगे निपुण भारत लक्ष्य-वरुण मिश्र

Raibareli-समयबद्ध कार्यक्रमानुसार प्राप्त करने होंगे निपुण भारत लक्ष्य-वरुण मिश्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


रायबरेली-ब्लॉक संसाधन केंद्र बछरावां में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जा रहा है।* *प्रशिक्षकों ने बताया कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालांश के हिसाब से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है।*
*बीआरसी केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्र के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण में बुधवार को लगभग 69 शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित कौशल हेतु विकासखंड बछरावां के शिक्षकों की  छठे एवम अंतिम बैच की चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां वरुण कुमार मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।शिक्षकों को संबोधित करते हुए  कोरोना काल में बच्चों हेतु स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों के सीखने में आए अंतर को समाप्त करने एवं बच्चों में कक्षानुसार दक्षता विकसित करने की आवश्यकता  पर चर्चा की।इस अवधि में ज्ञानात्मक, भावनात्मक एवं संज्ञानात्मक विकास में आए रुकावट को किस प्रकार दूर किया जाए एवं बच्चों को किस प्रकार सर्वप्रथम निपुण भारत के लक्ष्य तक पहुंचाया जाए, इस पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने शिक्षकों के ज्ञान, कौशल एवं समर्पण पर विश्वास जताते हुए इन लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।*
 *इस अवसर पर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने विकास क्षेत्र में चल रहे क्रियाकलापों यथा निपुण भारत कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रयासों की चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकांश शिक्षकों की ओर से आश्वस्त किया कि बछरावां ब्लाक के सभी विद्यालय यथासंभव प्रथम चरण में ही निपुण बनने के लिए पूर्णतया संकल्पित है।। प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंत्री दिलीप यादव ने कहा कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत बेसिक शिक्षा में प्रत्येक कक्षा के पठन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। अब कोई भी शिक्षक बिना पाठ्य योजना के  बच्चों को नहीं पढ़ा सकेगा। इसके लिए शेड्यूल भी निर्धारित किया  गया है और मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 22 सप्ताह का समय दिया गया है। प्रत्येक सप्ताह पढ़ाने का प्लान भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। एआरपी सुरेश कुमार पुष्पा वती,केआरपी नीतू सिंह और स्वप्निल सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। बेसिक शिक्षा विभाग में  ब्लॉक में  प्राथमिक स्तर पर लगभग 450 शिक्षक हैं तथा अधिकांश शिक्षक  प्रशिक्षित हो चुके है।यह  प्रशिक्षण 05 सितंबर से लगातार चल रहा है।प्रशिक्षण में राम रतन राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकतंत्र शुक्ल संयुक्त मंत्री प्रशांत मोहन दीपक पांडेय चरण सिंह चंदन सोनकर नीरज शुक्ल जय लक्ष्मी रामायणी मिश्रा संगीता यादव ज्योति सिंह आलोक शुक्ल संगीता प्रमोद कुमार पुष्पा रश्मि रावत  निरंकार शुक्ल वासुदेव त्रिपाठी जया मौर्य प्रियंका पांडेय कृष्णा कांत त्रिवेदी अर्चना श्रीवास्तव अमित कुमार समेत सभी प्रतिभागी मौजूद रहें।