Raibareli-लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमण बछरावां के स्थिति जस की तस

Raibareli-लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमण बछरावां के स्थिति जस की तस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं थाना अध्यक्ष द्वारा शिवगढ़ मार्ग पर पहले भयानक अतिक्रमण को कम कराने के लिए व्यापारियों तथा अपने प्रतिष्ठानों के सामने ओवर ब्रिज के नीचे वाहन खड़े कराने वालों से अनुरोध किया गया, लगातार हो रहे जाम की समस्या से आम जनमानस को निजात दिलाने के लिए व लोग सड़क पर अपनी दुकानें ना लगाएं और ब्रिज के नीचे वाहनों को ना खड़ा करें।
जिस दिन दुकान दारों को समझाया गया उस दिन तो इनके द्वारा थोड़ी बहुत दुकाने पीछे कर ली गई,परंतु दूसरे ही दिन स्थिति जस की तस हो गई। अवैध अतिक्रमणकारियों का आलम यह है कि एक साथ दो वाहन निकलना दूभर हो रहा है।
ज्ञात हो बछरावां के दूसरे व्यापार मंडल व चेयरमैन की दौड़ भाग के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ओवर ब्रिज के एक तरफ तो सड़क बनवा दी गई थी, परंतु दूसरी तरफ नहीं बनवाई गई। परिणाम यह है आने जाने वाले वाहनों का ताता लगा रहता है, भयानक रूप से मार्ग को शकरा कर दिया गया है अब तक कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।