मोदी सरकार ने पिछड़े वर्ग को सिर्फ ठगा है: अजय यादव

मोदी सरकार ने पिछड़े वर्ग को सिर्फ ठगा है: अजय यादव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली-आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने ये दावा किया की पूरे देश में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान हो चुकी है इसलिए जनता भाजपा सरकार को हटाना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के नारे को खोखला बताते हुए कैप्टन अजय यादव जी ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में 150 का आंकड़ा भी  पार नहीं करने वाले हैं । उन्होंने कहा की वो 1999 से हर चुनाव में  रायबरेली- अमेठी आते रहे है और इस क्षेत्र से भलीभांति परिचित है, उनका दावा है की की राहुल गाँधी इस चुनाव में 5 लाख वोटो से रायबरेली से चुनाव जीतने वाले है।

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेते  हुए कहा की भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगा है ,उनके वोट लेकर उनके ही अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर आरक्षण को खत्म करने की साज़िश की जा रही है। उन्होंने कहा की ये लड़ाई लुटेरे और कमेरो के बीच लड़ाई है। जातीय जनगणना की राहुल गाँधी की पहल को दोहराते हुए उन्होंने जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागेदारी के नारे पर ज़ोर दिया। जातीय जनगणना को समाज को बाटने वाली दलील को नकारते हुए इसे देश का सिटी स्कैन बताया और कहा की इस पहल से देश में  सबको उनका सही हक़ मिलने की पहल हो सकेगी। कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र के 5 गारंटीयो को दोहराते हुए महिलाओ, युवाओ और किसानो के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धतता पर कप्तान अजय यादव ने ज़ोर दिया।


हाई कोर्ट के पूर्व जज रहे जस्टिस सभाजीत यादव जी ने कहा मोदी जी झूठ बोलते हैं उनके झूठ को अब जनता ने समझ लिया है इस बार उसका मुक्कम्मल जवाब चुनाव में जनता उनको चुनाव हरा कर देगी । प्रधानमंत्री के भाषणों को पद की गरिमा के विपरीत बताते हुए उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी की हार की बौखलाहट अब उनके वक्तव्यों में नज़र आने लगी है ।

प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, नेशनल कोऑर्डिनेटर ओबीसी कांग्रेस डॉ राजकुमार मौर्य , प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य एवं अन्य साथी उपस्थित रहेl