सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, श्री हरिमंदिर साहिब से गुरबाणी के प्रसारण पर पंजाब सरकार बनाएगी नया एक्ट

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया. पंजाब सरकार श्री हरमंदिर साहिब से गुरबाणी के प्रसारण पर नया अधिनियम बनाएगी. नए अधिनियम में श्री हरमंदिर साहिब से पवित्र गुरबाणी का सीधा प्रसारण सभी के लिए निःशुल्क होगा. इस फैसले का ऐलान करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जानकारी दी कि इस पूरी कवायद में किसी टेंडर की आवश्यकता नहीं होगी.
उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नए अधिनियम में हम गुरबाणी के प्रसारण के लिए नियम और शर्तें लेकर आएंगे. गुरबाणी प्रसारण के 30 मिनट पहले और बाद में कोई व्यावसायिक विज्ञापन नहीं चलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी प्रसारणकर्ता इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसे गुरबाणी के प्रसारण की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि SGPC किस परिवार द्वारा चलाई जाती है. साल 2011 में उनके अपने चैनल PTC ने 11 साल के लिए गुरबाणी के प्रसारण अधिकार खरीदे थे लेकिन सवाल यह है, “यह फ़्री टू एयर और निःशुल्क क्यों नहीं है.” भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल पर हमलावर होते हुए कहा “सबको गुरबाणी सुनाने का अधिकार देना क्या ये पंथ पर हमला है. गुरबानी की बोली लगाई है. सुखबीर बादल जी आप गुरबाणी टेंडर से बेचोगे.”
उन्होंने कहा कि हम किसी को गुरबाणी प्रसारित करने से नहीं रोकते. इसलिए पीटीसी को भी गुरबाणी का प्रसारण करना चाहिए. हमें टेंडर से जो मिलना था वो अब हम सीधे देना चाहते हैं. गुरुद्वारा एक्ट 1925 में कहीं भी प्रसारण या प्रसारण का शब्द नहीं लिखा है. पवित्र गुरबाणी का प्रचार करना शिरोमणि कमेटी का कर्तव्य है. लेकिन उन्होंने गुरबानी के अधिकार एक परिवार को बेच दिए हैं.



