Raibareli-सलाखों के पीछे पहुंचा हवस का पुजारी अधेड़*

Raibareli-सलाखों के पीछे पहुंचा हवस का पुजारी अधेड़*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*पुलिस ने सरांय बैरिहाखेड़ा से दुष्कर्म आरोपी को किया गिरफ्तार*

*शनिवार को दुकान से घर जा रही नाबालिग किशोरी को बनाया था अपनी हवस का शिकार*

*दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था दुष्कर्मी*



सरेनी-रायबरेली-बीते एक दिन पूर्व शनिवार को दुकान सामान लेने गई नाबालिग किशोरी को घर बुलाकर कमरे में किशोरी के साथ रेप करने के आरोपी अधेड़ को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी शनिवार की दोपहर को दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी तभी रास्ते में गांव के राजकुमार पुत्र दया प्रसाद ने उसे घर बुलाया और कमरे में तखत पर गिरा दिया जब तक किशोरी कुछ समझ पाती इसके पहले ही आरोपी ने उसका मुंह दाब कर दुष्कर्म किया!किशोरी ने जब शोर मचाया तो मां ने पहुंचकर उसका दरवाजा पीटा और शोर मचाया तो राजकुमार दरवाजा खोलकर भाग गया!मां की तहरीर पर पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा और आरोपी की तलाश शुरू की! कोतवाल हरिकेश सिंह ने बताया कि आज जरिए मुखबिर सूचना मिली की राजकुमार वाहन के इंतजार में सराय बैरियाखेड़ा चौराहे पर बैठा है!तभी प्रभारी निरीक्षक हरिकेश सिंह,मुख्य आरक्षी विनीत कुमार,आरक्षी नाजिम अहमद,आरक्षी जितेन्द्र देवराज व आरक्षी हरदीप सिंह ने उसे मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!