Raibareli-मृतक की पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर*

Raibareli-मृतक की पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बुधवार की रात मार्ग दुर्घटना में बोलेरो चालक की टक्कर से अधेड़ की हुई थी मौत*



सरेनी-रायबरेली-सरेनी थाना क्षेत्र के धूरेमऊ गांव के पास बीते बुधवार की रात मार्ग दुर्घटना में बोलेरो चालक ने अधेड़ को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी!मृतक शिवकुमार (42 वर्ष) की पत्नी बबिता निवासी ग्राम पोस्ट कहिंजर ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि मृतक शिवकुमार धूरेमऊ निमंत्रण में आया था देर रात घर वापस जा रहा था तभी बोलेरो गाड़ी संख्या  यूपी 33 ओ.क्यू. 9492 ने टक्कर मार दी,जिससे उनकी मृत्यु हो गई!स्थानीय पुलिस ने वादिनी की तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत कर लिया है!कोतवाल हरिकेश सिंह का कहना है कि बोलेरो चालक के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गई है,अति शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा!