Raibareli-घरेलू विवाद में सगे बेटे ने पिता के ऊपर फावड़े से किया वार हालत गंभीर*

Raibareli-घरेलू विवाद में सगे बेटे ने पिता के ऊपर फावड़े  से किया वार हालत गंभीर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर-रायबरेली-जगतपुर थाना क्षेत्र के लाल जी के पुरवा में घरेलू विवाद को लेकर पुत्र ने पिता पर फावड़े से हमला कर दिया इससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद पिता ने पुत्र के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग।

मंगलवार को लाल जी के पुरवा में घरेलू विवाद को लेकर बेटे ने अपने पिता रामप्रताप पुत्र मातादीन के सर पर फावड़े से वार कर दिया। जिससे रामप्रताप गिरकर बेहोश हो गए तभी परिजनों द्वारा आनन फानन घायल को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।  फावड़े से वार करने वाला बेटा मौके का फायदा उठाकर भाग निकला । सीएचसी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार किया गया।प्राथमिक उपचार के बाद रामप्रताप ने जगतपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने ही बेटे को नामजद किया। जब इस बाबत जगतपुर थानेदार जगदीश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर बाप बेटे में मारपीट हुई तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।