रायबरेली-एनटीपीसी के एजुकेटिव एम्पलाई यूनियन के कर्मचारियों ने प्रमोशन को लेकर आपातकालीन द्वार के सामने किया प्रदर्शन

रायबरेली-एनटीपीसी के एजुकेटिव एम्पलाई यूनियन के कर्मचारियों ने प्रमोशन को लेकर आपातकालीन द्वार के सामने किया प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-विद्युत तापीय परियोजना एनटीपीसी के एजुकेटिव एम्पलाई यूनियन के कर्मचारियों द्वारा प्रमोशन को लेकर प्रबंध तंत्र के खिलाफ आपातकालीन द्वार के सामने प्रदर्शन कर प्रमोशन कराए जाने की मांग की है।
        एनटीपीसी एजुकेटिव एम्पलाई यूनियन के कर्मचारियों द्वारा बुधवार की देर शाम परियोजना के आपातकालीन द्वार के पास गेट मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें कर्मचारियों, अधिकारियों का वरीयता क्रम में प्रमोशन ना किए जाने को लेकर प्रबंध तंत्र पर आरोप लगाया गया। सभी कर्मचारी विरोध करते हुए हाथों में काला फीता व बिल्ला लगाकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। इस बाबत परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है। शेष बचे हुए लोगों का प्रबंध तंत्र द्वारा निर्णय होने के बाद प्रमोशन किया जाएगा।