Raibareli-सपा विधायक ने जनता के साथ-साथ विधानसभा को भी गुमराह किया -ई.विजय रस्तोगी

Raibareli-सपा विधायक ने जनता के साथ-साथ विधानसभा को भी गुमराह किया -ई.विजय रस्तोगी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला
 
जिस सड़क का टेंडर पास उसको बनाने की विधानसभा में मांग करना सपा एमएलए का दोहरा चरित्र- ई.विजय रस्तोगी


नगर पालिका चुनाव आते ही दूसरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शहर के अंदर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और विधानसभा को भी अपनी कूटनीति के माध्यम से गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह बात भाजपा ई. नेता विजय रस्तोगी ने सपा विधायक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने शहर के अंदर कहारों के अड्डे से लेकर किले बाजार तक जाने वाली सड़क को बनाने की मांग विधानसभा के अंदर की है लेकिन उन्होंने तत्वों को छुपाते हुए इस सड़क के बनाने का श्रेय अपने नाम लेने का प्रयास किया है जो कि पूर्ण रूप से गलत है।

भाजपा नेता ने इस सड़क के टेंडर का जिक्र करते हुए बताया कि 8 जुलाई 2022 को सड़क को बनाने के लिए टेंडर को पास कर दिया गया था ऐसी स्थिति में खुद का श्रेय लेने के लिए सपा के विधायक ने विधानसभा में यह प्रश्न उठा कर विधानसभा को भ्रमित करने और उसका समय बर्बाद करने के साथ-साथ जनता को ठगने का प्रयास भी किया है।

भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा है कि यह पूरा कुचक्र नगर पालिका के चुनाव को देखते हुए रचा जा रहा है इस तरह के कुचक्र से जनता को बचना होगा क्योंकि
इस प्रकार के दोहरे राजनीतिक चरित्र के लोग जनता को ठगने का काम करेगें।