Raibareli-400 पार सीटों का नारा हमारा नहीं जनता का नारा है -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी

Raibareli-400 पार सीटों का नारा हमारा नहीं जनता का नारा है -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- शशीकांत त्रिवेदी

लालगंज-रायबरेली- रायबरेली लोकसभा की चुनावी गतिविधियों के मद्देनजर लालगंज में भारतीय जनता पार्टी के सरेनी विधानसभा  का विशाल बूथ सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हो गया है। विधानसभा बूथ सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की पूरी जनता नरेंद्र मोदी
को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है ।देश में 400 पार का लक्ष्य हमने नहीं जनता ने दिया है ।जनता ही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनवाएगी और 400 सीटों के बहुमत से सरकार बनवायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जहां अयोध्या में राम मंदिर बनवाया वहीं जम्मू कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराने का भी काम किया। राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का संकल्प दिलाया और संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का आह्वान कियापूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरेनी विधानसभा में भाजपा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी। लोकसभा संयोजक रामदेव पाल ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक तरीके से चुनाव में लगने के लिए प्रेरित किया।  विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना हिंदुस्तानियों के लिए गौरव और स्वाभिमान की बात  है। सरेनी विधानसभा की जनता राम मंदिर का निर्माण कराने वाले और धारा 370 को समाप्त करने वाले नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कटिबद्ध है। अपने अध्यक्षीय  भाषण में पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे ने कहा कि हम सबको एकजुटता के साथ लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को जिताना है। संचालन चंद्र प्रकाश पांडे ने किया।इस मौके पर  प्रभारी सुरेंद्र बहादुर सिंह दाढ़ी, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, लोकसभा सहसंयोजक विजय प्रताप सिंह, डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह, शिव प्रकाश पांडे,मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ पांडे, दिवाकर मिश्रा, गोविंद सविता, मनोज अवस्थी, महेंद्र पटेल, मंडल प्रभारी रमाकांत मिश्रा, मनीष अग्रवाल, अनूप पांडे, कैलाश बाजपेई, मंटू बाजपेई, ओंकार यादव, राधेश्याम पाल ,यतिन सिंह चौहान, दीप प्रकाश शुक्ला ,जेपी सिंह, धर्मेंद्र सिंह प्रधान, संजय बाजपेई, राजू शर्मा,उमेश सिंह, चंदन त्रिवेदी, नागेंद्र सिंह,दिनेश त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, प्राची शालू, अनीता देवी,नागेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, सुशील तिवारी, मृत्युंजय बाजपेई, के केसिंह, बबलू पांडे, सुनील मिश्रा आदि हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।