Raibareli-बारिश से बर्बाद हुई सब्जियों की फसल से आसमान छू रहे दाम*

Raibareli-बारिश से बर्बाद हुई सब्जियों की फसल से आसमान छू रहे दाम*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*कटरी क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से सब्जियों की फसल हुई तबाह*


सरेनी-रायबरेली-बरसात में सब्जियों की फसल के बर्बाद हो जाने से बाजार में इनकी कीमतें आसमान छूने लगी हैं!बाजार में आलू 30 रुपये,टमाटर 40 रुपये,शिमला मिर्च 80 रुपये,मूली 60 रुपये,प्याज 30 रुपये,मिर्ची 100 रुपये,लोबिया 40 रुपये,परवल 100 रुपये,भिंडी 60 रुपये,घुइयां 50 रुपये,लौकी 20 रुपये,सीताफल 30 रुपये,कुंदुरु 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा गोभी 40 रुपये में एक बिक रही है!लोगों का कहना है कि बारिश में सब्जियों के भाव गिर जाते थे,किन्तु किसानों की सब्जियां बारिश में बर्बाद हो चुकी हैं! जबकि कटरी क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से सब्जियां तबाह हो चुकी हैं!