रायबरेली-पंचायत भवन में मालवीय मिशन के द्वारा कंबल वितरण

रायबरेली-पंचायत भवन में मालवीय मिशन के द्वारा कंबल वितरण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का सुभारम्भ ऊप ज़िलाधिकारी ऊँचाहर एवं अन्य गणमान्य अतिथियो ने गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री एवं मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर किया। ग्राम सभा पुरवारा के पंचायत भवन में 120 निराश्रित,विधवा एवं दियाँग जानो को कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति उप ज़िला धिकारी उँचाहार ने अपने संबोधन में ग्राम वसियों को सरकार की नीतियों से अवगत कराया एवं इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने वाले मालवीय मिशन को भी प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम् में थानाध्यक्ष कोतवाली उँचाहार ने भी अपने सम्बोधन में बेझिझक किसी भी समस्या को ले करके कभी भी थाने पर आने कि लिए प्रेरित किया । मिशन के संरक्षक श्री अरिंदम बनर्जी , अध्यक्ष श्री सी पी मिश्रा,उपाद्यक्ष दीपक कुमार महासचिव ओ एस पांडेय एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विवेक यादव , प्रियम गुप्ता, दयानंद मिश्रा सी एस आर प्रतिनिधि श्वेता एवं अमित मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गेश जी ने बड़े ही ओजस्वी ढंग से किया । अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं महासचिव मालवीय मिशन सभी ने सम्बोधन में मिशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारें में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान आनंद पाण्डेय ने सभी को धन्य बाद ज्ञापन किया|