Raibareli- -गजब है साहब! यहां मुर्दे भी करते हैं बैनामा

Raibareli- -गजब है साहब! यहां मुर्दे भी करते हैं बैनामा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली -डलमऊ तहसील अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से कुछ भी हो सकता है आप किसी की जमीन का बैनामा करा सकते हैं यदि भूस्वामी की मृत्यु हो चुकी है तो वह श्मशान घाट से आकर भी बैनामा कर सकता है यह वाक्या तब सामने आया जब भूस्वामी अपनी जमीन को बैनामा किया और क्रेता द्वारा दाखिल खारिज कराने के लिए पैरवी की गई तो पता चला कि उसका पहले से फर्जी बैनामा हो चुका है मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के साईं का है जहां पर विनय कुमार एवं विनोद कुमार सह खातेदार थे एक भाई विनय कुमार की मौत 2015 में हो गई विनोद कुमार अपनी आजीविका के लिए बाहर लुधियाना में रहते हैं लेकिन गांव की ही राजकुमारी ने फर्जी तरीके से अपने भतीजे को विनय एवं विनोद बना कर खड़ा कर दिया और उनकी जमीन का बैनामा करा लिया कुछ दिन बाद विनोद कुमार ने अपने हिस्से की जमीन का बैनामा किसी अन्य को किया तो पता चला कि जमीन तो पहले ही बिक चुकी यह सुनकर विनोद के होश उड़ गए कि उसने अभी तक किसी को बैनामा नहीं किया तो कैसे हो सकता है तहकीकात की गई तो पता चला की राजकुमारी के भतीजे श्रवण व अरविंद निवासी सैदनपुर ने फर्जी तरीके से विनय व विनोद कुमार बनके बैनामा कर दिया है यही नहीं तत्कालीन तहसीलदार के द्वारा उक्त जमीन का दाखिल खारिज भी कर दिया गया जिसमें आरोप है कि लेखपाल की फर्जी रिपोर्ट भी सम्मिलित की गई विनोद कुमार पुत्र राम कुमार के द्वारा पूर्व में फर्जी तरीके से किए गए बेनामी को निरस्त करने के लिए उपजिलाधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र दिया है जिस पर एसडीएम ने जगतपुर थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है इस संबंध में जब तहसीलदार उमेशचंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है जांच कर कार्यवाही की जाएगी