लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश का दावा – “2024 में यूपी में होगा बहुत बड़ा बदलाव”

लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश का दावा – “2024 में यूपी में होगा बहुत बड़ा बदलाव”

-:विज्ञापन:-

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी अपनी रणनीति जाहिर की. अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने यूपी की जनता को निराश और दुःखी किया है. इन्होंने किसानों, महिलाओं और नवजवानों की अनदेखी की है. महंगाई, बेरोजगारी आज चरम पर है और सरकार को इन मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है.

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की भूमिका बहुत बड़ी है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने यूपी की जनता को निराश और दुःखी किया है. इसका जवाब 2024 लोकसभा चुनावों में जनता देगी. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा बदलाव होगा.

अखिलेश ने अपने बयान में आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के पास प्रदेश और देश को लेकर विजन है. विकास का माडल है. गरीबों को आगे बढ़ाने का जज्बा है. समाजवादियों ने हमेशा पीड़ितों और गरीबों को न्याय दिलाया है. जनता को समाजवादियों से उम्मीद है. समाजवादी पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके अन्याय, अत्याचार से खत्म करेगी और जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी.