रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में बंद हो गई जलनिकासी , डूब रहे खेत , सड़ रही फसल, किशान परेशान

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में बंद हो गई जलनिकासी , डूब रहे खेत , सड़ रही फसल, किशान परेशान

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-बकुलाही झील से प्रभावित क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है । गांव के जलनिकासी की नाला को बंद कर दिया गया , जिससे किसानों की फसल खेतों में सड़ने लगी है ।
           सोमवार को ऊंचाहार तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंची डीएम हर्षिता माथुर से किसानों ने मुलाकात करके अपनी पीड़ा बताई है । किसानों का कहना था कि रोहनिया ब्लाक के राजस्व गांव कमालपुर के पास जलनिकासी के नाला को गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में बंद कर दिया है।  जिससे पूरे क्षेत्र की कलनिकासी बंद है । बाकुलाही झील में लगातार पानी बढ़ रहा है , जिसके कारण खेतों में फसल डूबकर सड़ने लगी है । इससे क्षेत्र के गांव कांजी का पुरवा , कमालपुर , लक्ष्मणगंज आदि गांवों की सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न है । किसानों ने इससे संबंधित एक ज्ञापन भी डीएम को दिया है । ज्ञापन देने वालों में कुलदीपक , गोपाल द्विवेदी , रामलोचन सिंह , जयप्रकाश , श्रीराम पांडेय  , शिवमूरत , रामकुमार पांडेय आदि शामिल थे ।