Raibareli-लगभग 500 परिवारों को रेन ने दिया पेन*

Raibareli-लगभग 500 परिवारों को रेन ने दिया पेन*
Raibareli-लगभग 500 परिवारों को रेन ने दिया पेन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*लालगंज नगर का वार्ड़ संख्या 12 हुआ जलमग्न*

*नालों के ऊपर अवैध अतिक्रमण के चलते नहीं हो पा रहा है घोसियाना मोहल्ले की जलनिकासी समस्या का समाधान*

*जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे हैं लगभग 500 परिवार*

*जल निकासी वाले रास्ते पर अवैध तरीके से नालों के ऊपर बना लिये गये हैं लगभग आधा दर्जन मकान*



लालगंज-रायबरेली-नगर पंचायत लालगंज के वार्ड सं. 12 घोसियाना मोहल्ले की जलनिकासी समस्या का समाधान नालों के ऊपर अवैध अतिक्रमण के चलते नहीं हो पा रहा है!नगर पंचायत लालगंज के घोसियाना,उसरवा,गुरूद्वारा रोड, लखनऊ रोड,राणा बेनीमाधव मार्ग,रंगरेजाही आदि मोहल्ले के निवासियों को तेज बारिश की वजह से जलभराव का सामना करना पड़ रहा है!मालूम हो कि  उपरोक्त मोहल्लों के लगभग 500 परिवार जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे हैं!कारण


 यह है कि उपरोक्त जल निकासी वाले रास्ते पर अवैध तरीके से नालों के ऊपर आधा दर्जन मकान बना लिये गये हैं!जिसकी वजह से उक्त समस्या बनी हुयी है!कई बार अतिक्रमण को हटवाने के बाबत शिकायत भी की गयी,लेकिन चूड़ियां पहने नगर पंचायत प्रशासन उक्त अवैध अतिक्रमण को नहीं हटवा सका! सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी से जानकारी करने पर उन्होने कहा कि इस्माईल हवाईगीर के मकान के पास पुलिया से जहां तक नाला खुला है उसकी सफाई नगर पंचायत तोे साल में एक बार करा देता है!लेकिन उसके आगे पाण्डेय कोठी तक नाले की सफाई आज तक नहीं की गयी है!नाले की सफाई न होने की वजह से जलजमाव व जलभराव से लगभग 500 परिवार पीड़ित हैं!शुक्रवार की तेज बारिश ने लोगों के लिये मुसीबत खड़ी कर दी है!नगर पंचायत प्रशासन हर साल अस्थायी समाधान के तौर पर मडपम्प लगाकर निकासी करता था!गत दो वर्षों से वह भी नहीं कर रहा है!उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अभी हाल में ही अस्थायी समाधान हेतु विद्युत संचालित मडपम्प स्थापित किये जाने का टेण्डर किया है!लेकिन उक्त नाले की सफाई भी आवश्यक है!तेज बारिश के चलते प्यार मोहम्मद,हरीशंकर निर्मल,कैसर,जितेन्द्र निर्मल,नूर मोहम्मद,लाल मोहम्मद,मोहसिन, गुड्डू,शरीफ,हलीम,इस्लाम,
कल्लू,नूर मौलवी,मानिक चन्द्र सोनी,विष्णु कुमार पाण्डेय, असगर,बाबूलाल गुरूद्वारा, मन्दिर सहित तमाम घरों में पानी भरा रहा!समाचार लिखे जाने तक नगर पंचायत प्रशासन ने जलनिकासी का कोई प्रबन्ध नहीं किया है!