रायबरेली-शिया समुदाय के धार्मिक आयोजन की समिति का पुनर्गठन , मौलाना हसनैन को मिली कमान

रायबरेली-शिया समुदाय के धार्मिक आयोजन की समिति का पुनर्गठन , मौलाना  हसनैन को मिली कमान

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -शिया समुदाय के धार्मिक आयोजनों में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले संगठन अंजुमन ए नकविया का पुनर्गठन किया गया है । कई सालों बाद नई कमेटी बनी है । जिसकी कमान मौलाना हसनैन मुस्तफाबादी को दी गई है ।
       गुरुवार की शाम को नगर के फाटक भीतर मुहल्ला स्थित दीवानखाना दरबारे हुसैनी में सै. सईद नकवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई समुदाय की बैठक में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग मौजूद रहे । बैठक में सबसे पहले निवर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए उनके द्वारा दिए गए योगदान की प्रशंसा की गई । उसके बाद नई कमेटी का गठन किया गया । जिसमें मौलाना हसनैन मुस्तफाबादी को अंजुमन ए नकविया का नया अध्यक्ष चुना गया । इसी के साथ अख्तर अब्बास नक़वी और असरफ हुसैन असद को उपाध्यक्ष , ओवेश नकवी को महासचिव और मंजर हुसैन को कोषाध्यक्ष चुना गया है । इसके अलावा शकील अब्बास रिजवी , तुराब अख्तर नक़वी और फरमान हैदर नकवी को कानूनी कमेटी का सदस्य बनाया गया है । ये तीनों सदस्य अधिवक्ता है । ज्ञात हो कि यह कमेटी नगर में मुहर्रम आदि का आयोजन करती है ।