Raibareli-परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई दीवाली*

Raibareli-परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई दीवाली*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला


रायबरेली-निजी स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालयों में भी बदलाव की तस्वीर दिखाई देने लगी है। अब इन स्कूलों में भी पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम दिखाई दे रही है। दीपावली के पर्व के पहले शनिवार को धनतेरस के दिन बछरावां विकास क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की रंगोली सजाई गई।उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष लोकतंत्र शुक्ल ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपावली का त्योहार सावधानी से मनाए जाने की अपील की।*
*आज धनतेरस के दिन विकास क्षेत्र बछरावां के कंपोजिट विद्यालय सब्जी में दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय की शिक्षिका मोनिका सिंह सपना बाजपाई ने स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया, जिसमें छात्राओं ने शिक्षा की रंगोली सजाई।प्राथमिक विद्यालय सोनहरा में शिक्षिका भुवन मोहनी एवम स्नेहलता ने स्कूल में रंगोली सजाई। प्राथमिक विद्यालय शेखपुर समोधा में शिक्षिका आराधना मिश्रा एवम प्राक्षी सोनकर ने प्राथमिक विद्यालय गौतम खेड़ा में दीपावली के पर्व का आयोजन किया और बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया। उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर समोधा में प्रधान शिक्षिका शमा सिंह ने भी अपने विद्यालय में दीपावली के पर्व का आयोजन किया।प्राथमिक विद्यालय गोझवा में पुष्पा मिश्रा द्वारा रंगोली सजाई गई और दीप प्रज्जवलन कराया।छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस अवसर पर बच्चों को दीपावली पर पटाखों से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।प्राथमिक विद्यालय महेरी,सुवंश खेड़ा,कंपोजिट विद्यालय पस्तौर दुंदगढ़,मदाखेड़ा,कन्या सुदौली,मेंडई खेड़ा,रामपुर मोहदीनपुर,राजामऊ,सैदपुर बेहटा,देवइया, कुबेरीखेड़ा,ठाकुरखेड़ा,दरेहटा,अजरायलखेड़ा,सुबंसखेड़ा,कलुइखेड़ा,कुशेलीखेड़ा, गनेशपुर ,कुर्री विनायकपुर,जीगों,नीमटीकर,खैरहनी,कन्नावां,प्राथमिक विद्यालय टोडरपुर कलगढ़ी रानीखेड़ा टांडा रघुनाथखेड़ा इचौली दोस्तपुर सेहंगों द्वितीय मेहरवानखेड़ा,बाबूरिहखेड़ा,बाछूपुर,बरचन्दा समेत सभी विद्यालयों मे बच्चों के बीच दीपावली का त्योहार मनाया गया एबं  रंगोली सजाई गई।  छात्राओं को रंगोली सजाने के  तरीके भी बताए गए*