बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार, मामले में भाई और भाभी पर दर्ज कराया था मुकदमा

बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार, मामले में भाई और भाभी पर दर्ज कराया था मुकदमा

-:विज्ञापन:-

हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में विगत सप्ताह हथौड़ा के अनंगपाल सिंह की 13 वर्षीय बेटी मोहिनी का थाना क्षेत्र के बिसौली में खेत में क्षत-विक्षत शव मिला था। किशोरी की गले व पेट पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। मामले में किशोरी के पिता ने अपने भाई- भाभी व 2 अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की हत्या में उसके पिता अनंगपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अनंगपाल के भाई पूरन की पत्नी सविता का गांव के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं उसकी बेटी भी फोन पर किसी लड़के से बात करती थी। साथ ही अनंगपाल की पत्नी भी उसे छोड़ कर चली गई थी।

इन्हीं बातों से आहत होकर उसने घटना को अंजाम दिया और अपने भाई-भाभी व अन्य 2 लोगों को फंसाने के लिए एक कुत्ते के बच्चे को घायल कर उसका खून बरामदे में डाल दिया था। हत्या में प्रयोग किये गए औजार को बरामद कर लिया गया हैं। साथ ही अनंगपाल को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम को इस घटना को सुलझाने के लिए ₹20000 का इनाम दिया गया है।