रायबरेली- मुस्लिम भाइयों के साथ गले मिलकर पूर्व विधायक ने दी बधाई
बछरावां-रायबरेली- बकरीद के अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला द्वारा मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर बकरी ईद मनाई गई ।उन्होंने बकरीद के अवसर पर ईदगाह पर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को बकरीद की बधाई दी ।बकरीद के अवसर पर थुलेडी स्थित ईदगाह में थुलेडी के चौकी इंचार्ज शिव देव द्वारा वृक्षारोपण किया गया जोकि सराहनीय माना जाता है ।बताते चलें कि ईदगाह पर भारी संख्या में मुस्लिम भाइयों द्वारा बकरीद की नमाज अदा की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाइयों द्वारा नमाज अदा की गई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहगो, दोस्तपुर, पश्चिम गांव सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय द्वारा बकरीद के अवसर पर नमाज अदा की गई ।इस मौके पर बछरावां के थानाध्यक्ष बृजेश राय ,एसएसआई लोकेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक शेखर बालियान ,आरक्षी मनोज सिंह, आरक्षी विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों द्वारा बकरीद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया ।