Raibareli-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने6 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

Raibareli-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने6 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-राम जी राय

सलोन-आवारा पशुओं विद्युत कटौती नहरों में पानी छोड़े जाने जैसे अनेक क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपाल के नाम लिखा 6 सूत्री ज्ञापन उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार राय को सौंपा। मंगलवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता समस्याओं से भरा एक ज्ञापन लेकर उप जिला अधिकारी के समक्ष पहुंचकर राज्यपाल के नाम लिखा 6 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं आ रहा है जिससे किसानों की फसल सूख रही है। विद्युत विभाग द्वारा भारी विद्युत कटौती की जा रही है विद्युत कटौती पर रोक लगाकर 18 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए तथा किसानों के ट्यूबवेल का बिल माफ किया जाए। बरसात ना होने से क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। आवारा पशुओं से किसानों का हो रहा नुकसान पर रोक लगाई जाए। बिना नोटिस दिए बिजली का कनेक्शन काटने पर रोक लगाई जाए जैसे अनेक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में लखन लाल वर्मा ,तनवीर अहमद, मोहम्मद इरफान उर्फ डब्बू इस मामुल हक उर्फ सेबू, निजाम अंसारी, रमेश कुमार , सदाशिव पटेल,प्रेम प्रकाश पांडे, समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।