रायबरेली- छह माह से वेतन ना मिलने से नाराज आशा व संगिनी ने सीएचसी परिसर में जमकर की नारेबाजी,,,,,

रायबरेली- छह माह से वेतन ना मिलने से नाराज आशा व संगिनी ने सीएचसी परिसर में जमकर की नारेबाजी,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली विगत छह माह से धनराशि ना मिलने से नाराज आशा व संगिनी ने धनराशि दिलाए जाने को लेकर सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
        आशा बहू जिला अध्यक्ष गीता मिश्रा की अगवाई में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में आशा बहू सीएचसी पहुंची। जिसके बाद विगत छह माह से बकाया वेतन दिलाए जाने को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आशाओं का बकाया धन राशि दिलाने का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शांत कराया। महीने से अध्यक्ष संगिनी अरुणा पांडेय आशा कमलेश कुमारी, नीतू, ममता पाल, उर्मिला देवी, राजू देवी, शीला सिंह, शिव कुमारी, माया देवी, अनीता देवी, अर्चन सिंह आदि ने बताया कि विगत अप्रैल माह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की धनराशि नहीं दी गई है। जिसके चलते उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ शुभकरन ने बताया कि आशाओं द्वारा ज्ञापन दिया है। जिसे उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर जल्द आशाओं का वह भुगतान कराया जाएगा।