Raibareli-अनियंत्रित बोलेरो डीसीएम से टकराई, अस्पताल संचालक समेत दो की मौत

Raibareli-अनियंत्रित बोलेरो डीसीएम से टकराई, अस्पताल संचालक समेत दो की मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर खैरहनी गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो डीसीएम के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अस्पताल संचालक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया है।

=

शनिवार देर रात विकास नगर लालगंज रोड निवासी शैलेंद्र चौधरी उर्फ लालू व जलालपुर गांव के रहने वाले आर के चौधरी हॉस्पिटल के संचालक आशीष चौधरी बोलेरो से लखनऊ प्रयागराज हाईवे होते हुए रायबरेली की ओर आ रहे थे। इसी दरमियान खैरहनी गांव के पास बोलोरो अनियंत्रित होकर एक हाइवे पर खड़े डीसीएम के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। शैलेंद्र चौधरी को चिकित्सकों ने मत घोषित कर दिया । वहीं प्राथमिक उपचार के बाद आशीष चौधरी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी।

हादसे से पहले हुआ था झगड़ा

थानाध्यक्ष ब्रजेश राय ने बताया कि दुर्घटना के पहले अस्पताल संचालक आशीष चौधरी व बोलेरो चालक शैलेंद्र उर्फ लालू के बीच पत्नी के इलाज को लेकर बहस हुई थी। शैलेंद्र अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया था। जहां किसी बात से नाराज होकर बिना इलाज कराए वापस चला आया। शैलेन्द्र दोबारा अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल संचालक से उसकी तगड़ी बहस हुई। बहस के बाद दोनों बोलेरो पर सवार होकर रायबरेली की ओर चल दिए और हादसा हो गया ।