Raibareli-तालाब में डूबने से 5 बच्चों की हुई मौत।

Raibareli-तालाब में डूबने से 5 बच्चों की हुई मौत।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484



रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र स्थित मंगता डेरा गांव में कोहराम उस समय मचा जब तालाब में नहाने गये पांच मासूमों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई जिसमें चार बच्चियां व एक बालक शामिल है तालाब में डूबे सभी मासूमों की उम्र नौ से बारह वर्ष है दरअसल गांव के किनारे ही एक तालाब था जिसे मनरेगा के तहत खुदवाया गया था घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने पांचों मासूमों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक मासूमों के परिजनों को मुआवजा दिलवाये जाने का आश्वासन देकर सांत्वना दी जा रही है।