रायबरेली-महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी

रायबरेली-महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल

*सलेथू गांव स्थित किराने की दुकान के बाहर से चोरी की घटना*

महराजगंज रायबरेली-कस्बा स्थित शोरूम में हुई चोरी के दूसरे ही दिन कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित एक किराने की दुकान के बाहर से हैण्डपम्प में लगी मोटर सहित अन्य सामान चोरो द्वारा पार कर दिया गया। मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
      बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। चोरों के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। बीते एक सप्ताह में आधा दर्जन चोरियों की वारदात के बाद शुुक्रवार को कस्बे के मुख्य मार्ग पर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित कपड़ों के एक बड़े शोरूम में हुई चोरी से कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस की शिथिल कार्यशैली के प्रति आक्रोश व्याप्त है। पुलिस अभी शोरूम में हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल ही रही थी कि शनिवार को महराजगंज बछरावां मार्ग पर स्थित सलेथू गांव में किराने की दुकान के बाहर लगा हैण्डपम्प, उसमें लगी मोटर, कुर्सी, बाल्टी आदि चोरी हो गये। पीड़ित दुकानदार कस्बा निवासी ऋषि जायसवाल पुत्र अनूप जायसवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी किराने की दुकान सलेथू गांव में महराजगंज बछरावां मार्ग पर स्थित है। बीती रात वह दुकान के अन्दर सो गया सुबह उठा तो देखा कि दुकान के बाहर लगा हुआ हैण्डपम्प, व उसमे लगी मोटर, दुकान के बाहर रखी कुर्सी , बाल्टी आदि गायब है। पुलिस को दी गयी तहरीर में पीड़ित ने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके दुकान के बाहर रखी नमक की 30 बोरियां भी चोरी हो चुकी हैं। मामले में कोतवाली पुलिस जांचकर कार्यवाही की बात कह रही है।