अशोक गहलोत के लिए वादा तोड़ेगी कांग्रेस? 'उदयपुर घोषणापत्र' पर सवाल; जानें क्या लिखा

अशोक गहलोत के लिए वादा तोड़ेगी कांग्रेस? 'उदयपुर घोषणापत्र' पर सवाल; जानें क्या लिखा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर स्थिति साफ होती दिख रही है। यह तय माना जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नामांकन दाखिल करने वाले हैं। हालांकि, वह इस दौरान राजस्थान में भी सीएम पद पर बने रहने के संकेत देते दिख रहे हैं। अब 71 वर्षीय नेता की यह इच्छा उदयपुर घोषणापत्र में की गई बातों को कमजोर करती दिख रही हैं। दरअसल, मई में राजस्थान के ही उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के दौरान 'एक पार्टी-एक पद' की बात की गई थी।

उदयपुर घोषणापत्र में क्या
उदयपुर घोषणापत्र के अनुसार, 'संगठन में एक व्यक्ति, एक पद का सिद्धांत लागू हो। इसी प्रकार एक परिवार, एक टिकट का नियम भी लागू हो।' अब चुनाव से कुछ समय पहले ही एक ऑनलाइन पिटिशन यानी याचिका भी सामने आई, जिसमें उम्मीदवारों को यह शपथ लेने के लिए कहा जा रहा था कि जीतने की स्थिति में वह उदयपुर घोषणापत्र लागू करने की ओर काम करेंगे। खास बात है कि इस याचिका पर अध्यक्ष पद के एक और दावेदार माने जा रहे शशि थरूर ने भी हस्ताक्षर किए थे।

गहलोत के लिए बदलाव के संकेत
खबरें हैं कि अगर गहलोत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ते हैं, तो कांग्रेस 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत में बदलाव कर सकती है। बुधवार को उन्होंने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपनी चिंता सामने रखी। कथित तौर पर वरिष्ठ नेता इस बात से परेशान हैं कि अगर वह राष्ट्रीय भूमिका में आते हैं, तो उनकी जगह सचिन पायलट को सीएम बना दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक के बाद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का बयान चर्चा में गया। 'एक पार्टी एक पद' को लेकर पूछे गए सवाल में वेणुगोपाल ने कहा, 'यह लागू होना इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन चुनाव लड़ता है और कौन जीतता है।' सोनिया से मुलाकात से पहले गहलोत भी कहते रहे, 'एक व्यक्ति मंत्री रह सकता है और कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है।' उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी के फायदे के लिए कुछ भी करूंगा, एक पद, दो पद या तीन पद, मैं झुकूंगा नहीं।'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी उदयपुर घोषणापत्र का जिक्र कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका कहना है कि अगर गहलोत पार्टी प्रमुख बनते हैं, तो उन्हें सीएम पद छोड़ना होगा