Raibareli-बाजारों में दिखी रौनक कल मनाया जाएगा करवा चौथ का त्यौहार

Raibareli-बाजारों में दिखी रौनक कल मनाया जाएगा करवा चौथ का त्यौहार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी

महराजगंज रायबरेली बाजारों में देखी गई रौनक कल मनाया जाएगा करवा चौथ का त्यौहार । सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए कल करवा चौथ का निर्जला व्रत रखेंगी । पति पत्नी के बीच इस त्यौहार से जहां प्रेम और सौहार्द बढ़ता है वही भारत देश में या त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है करवा चौथ के 1 दिन पहले बाजारों में खूब रौनक दिखी जहां महिलाएं खरीदारी करते हुए देखी गई । दुकानदारों ने भी बताया करवा चौथ का त्यौहार होने की वजह से हम लोगों की बिक्री अच्छी खासी हो रही है महिलाओं ने जहां साड़ियों की दुकान एवं मिठाइयों की दुकान सहित अन्य दुकानों पर जमकर खरीदारी की तो वही व्यापारियों ने बताया काफी दिनों बाद हम लोगों का सामान काफी संख्या में बिक्री हो रहा है जिससे हम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। करवा चौथ होने की वजह से साड़ी दुकानदार एवं मिष्ठान की दुकानों सहित जनरल स्टोरों पर जमकर भीड़ देखी गई ।