7 दिन से धरने पर बैठी बीएससी की छात्राओं की तबियत बिगड़ी, अब विधानसभा के बाहर पर होगा प्रदर्शन !

7 दिन से धरने पर बैठी बीएससी की छात्राओं की तबियत बिगड़ी, अब विधानसभा के बाहर पर होगा प्रदर्शन !

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

फर्रुखाबाद में बीएससी की छात्राएं 7 दिन से धरने पर बैठी। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी दो छात्राओं की शुक्रवार को हालत बिगड़ी हैं। दोनों छात्राओं को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं। तहसील में मौजूद एसडीएम तहसीलदार सहित किसी भी अधिकारी ने छात्राओं से मिलना मुनासिब नही समझा।

छात्राओं की हालत बिगड़ने पर समर्थन देने वाले संगठनों ने धरना समाप्त कराया। अब छात्राएं विधानसभा के बाहर धरना प्रर्दशन करेंगी, जिसके जिम्मेदार महाविद्यालय प्रबंधक प्राचार्य व एसडीम कायमगंज होंगे।

जनपद फर्रुखाबाद की तहसील कायमगंज में चल रहे छात्राओं के अनिश्चितकालीन धरने के दौरान दो छात्राओं की तबीयत खराब होने पर समर्थन देने वाले संगठनों के निवेदन पर छात्राओं ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया उन्होंने महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना स्थल पर चस्पा कर दिया।

जिस पर उन्होंने कहा है कि अब वह विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्या मंदिर महाविद्यालय कायमगंज के प्रबंध समिति प्राचार्य एसडीम कायमगंज बाद जिला प्रशासन की होगी गेट के बाहर चस्पा की बात पर छात्राओं ने कहा की एसडीएम कायमगंज साहब को भाषा मधुर नहीं है वह नहीं जानते कि बच्चियों से कैसे बात की जाती है धरना के दौरान उनके साथी की हालत बिगड़ी किंतु कोई भी अधिकारी देखने तक नहीं आया ऐसे अधिकारी से न्याय की कोई उम्मीद नहीं। जिस कारण उन्होंने अपना मांग पत्र चस्पा कर दिया है और पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेज देंगी।