रायबरेली-कोतवाल के छापेमारी से नशे कारोबारियों मचा हड़कंप,, ,

रायबरेली-कोतवाल के छापेमारी से नशे कारोबारियों मचा हड़कंप,, ,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8752935637

ऊंचाहार-रायबरेली क्षेत्र में नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए नवागंतुक कोतवाल ने संदिग्धों के घर छापेमारी शुरू कर दी है। जिससे नशे के कारोबारियों में खलबली का माहौल बना हुआ है।
     बृहस्पतिवार को नवागंतुक कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने पुलिस बल के साथ कोटिया चित्रा, रम्मा का पुरवा, सबीस पुर, कोटरा बहादुरगंज, कस्बा आदि जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान नशे के कारोबारियों में खलबली मच गई। बता दें कि क्षेत्र में अवैध गांजा, स्मैक का बिजनेस जोरों से फल फूल रहा था। जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू की है। कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि जड़ से समाप्त होने तक क्षेत्र के नशे के कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।