Raibareli-बन्दर के हमले से बुरी तरह घायल हुआ युवक*

Raibareli-बन्दर के हमले से बुरी तरह घायल हुआ युवक*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*घायल को इलाज हेतु पीएचसी से ले जाया गया सीएचसी सरेनी*

*उपचार के बाद युवक को भेजा गया घर*


सरेनी-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुधवन गांव में गैस सिलेंडर उठाने गया एक 34 वर्षीय युवक बन्दर के हमले से बुरी तरह घायल हो गया!मिली जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव का जयकुमार शुक्रवार की सुबह 11 बजे दुधवन गांव गैस सिलेंडर उठाने गया तभी बन्दर ने उस पर आक्रमण कर दिया व दाहिने पैर का मांस नोच डाला!घायल अवस्था में युवक को गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया!जहां बताया गया कि उनके पास सिर्फ सफाई करने की सुविधा है!घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरेनी लाया गया!प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया!दुधवन के प्रधान बसंत सिंह ने कहा कि इस समय उनके गांव की आबादी से ज्यादा बंदरों की आबादी है!हजारों की तादात में बन्दर फसलों को तो नष्ट कर ही रहे हैं साथ ही कभी-कभी हमला भी कर देते हैं!श्री सिंह ने ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की है!