रायबरेली-किसान के नलकूप का समर्सिबल पंप चोरी,,,,,

रायबरेली-किसान के नलकूप का समर्सिबल पंप चोरी,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- गोपापुर भटेरी गांव निवासी किसान के खेत में सिंचाई के लिए लगे समर्सिबल पंप चोरी हो गई। वृहस्पतिवार को पीड़ित किसान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
     गांव निवासी रितेश कुमार का कहना है कि उसने खेतों की सिंचाई के लिए खेत में बिजली से संचालित समर्सिबल नलकूप लगवाया है। बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा उसके खेत में लगे नलकूप का समर्सिबल पंप खोलकर चुरा ले गए। वृहस्पतिवार की सुबह खेतों की ओर गए किसान ने नलकूप का सारा सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़ित किसान ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने चोरी हुए समर्सिबल पंप की कीमत 22 हजार रुपए बताई है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।