Raibareli-पिता को मृत्यु दिखाकर जमीन हड़पने वाले बेटे की जमीन व मकान हुआ कुर्क।

Raibareli-पिता को मृत्यु दिखाकर जमीन हड़पने वाले बेटे की जमीन व मकान हुआ कुर्क।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-कोतवाली  क्षेत्र के राजापुर कटे ह गांव में पिता को  मृत्य दिखा कर जमीन अपने नाम करवा लेने वाले पुत्र के विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश पर राजस्व  व पुलिस टीम ने कुर्की की कार्यवाही करते हुए मकान व जमीन खेत को के ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया है। क्षेत्र के राजापुर कटेह गांव निवासी नासिर अली द्वारा अपने पुत्र जाफर अली के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 443 / 17 के तहत मुकदमा लिखाया गया था कि पुत्र जाफर अली द्वारा पिता को मृत दिखाकर उसकी जमीन अपने नाम करा लिया गया था। माननीय न्यायालय के आदेश पर कुर्की वारंट तमिला किया गया। अभियुक्त जाफर अली की अचल संपत्ति भूमि खेत को राजस्व टीम से चिन्हित करा कर उपनिरीक्षक संजय कुमार पाठक के साथ भारी पुलिस बल की उपस्थिति में लेखपाल कमला शंकर दीक्षित हुआ पुलिस टीम द्वारा बुधवार की दोपहर को कुर्की की कार्यवाही करते हुए मकान में ताला बंद कर सील किया गया ।तथा कुर्क की गई जमीन को तथा मकान की चाबी ग्राम प्रधान को सौंपी गई। कुर्की की इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।