रायबरेली-आठ महीने से नही मिली मजदूरी, मजदूरों को देख अधिकारी भागे,,,,

रायबरेली-आठ महीने से नही मिली मजदूरी, मजदूरों को देख अधिकारी भागे,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742925637


ऊंचाहार-रायबरेली-पट्टी रहस कैथवल गांव के पास बेसहारा मवेशियों के लिए गोकर्ण ऋषि गौशाला बनवाई गई है। जिसके मजदूरों द्वारा आठ महीने से मजदूरी न मिलने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर नारेबाजी कर हंगामा किया। ग्राम पंचायत अधिकारी के आश्वासन के बाद मजदूर शांत हुए।
           किसानों को छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए सरकार ने पट्टी रहस कैथवल गांव के पास 270 मवेशियों की क्षमता वाली गोकर्ण ऋषि गौशाला का निर्माण कराया है। जहां चारदीवारी के अंदर गौशाला में 255 मवेशी बंद हैं। जिनकी देखरेख के लिए शासन द्वारा छह मजदूरों की नियुक्ति की गई है। गौशाला के मजदूर हरिश्चंद्र, केस लाल, माता बदल, काशी प्रसाद, भगौती प्रसाद, हसनू गौशाला में मवेशियों के देखरेख से लेकर चारा भूसा व साफ सफाई संबंधी काम करते चले आ रहे हैं। आरोप है कि गत आठ माह से उन्हें मजदूरी का पैसा नहीं मिला है। जिससे उनके परिवारों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। मजदूरी का पैसा दिलाया जाने को लेकर मजदूरों ने सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लेकिन ब्लॉक मुख्यालय पर कोई भी जिम्मेदार उपस्थित नहीं मिला। जिसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी सीमा गौतम  के पास गये तो वह अपनी गाडी में बैठकर चलती बनी आखिर इन मजदूरों को कैसे मिलेगी मजदूरी एह एक बडा सवाल बन कर घडा है।