Raibareli-तार में सूखने के लिए कपड़े डाल रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत*

Raibareli-तार में सूखने के लिए कपड़े डाल रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सक ने महिला को किया मृत घोषित*

*घटना से परिजनों में मचा कोहराम*



सरेनी-रायबरेली-बुधवार की शाम को तार में सूखने के लिए कपड़े डाल रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई! परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई है!घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है! थाना क्षेत्र के टिकुवापुर मजरे गहरौली गांव के रहने वाले लल्लू पुत्र ननकू की 45 वर्षीय पत्नी शन्नो देवी बुधवार शाम 6:00 बजे आंगन में बंधे तार में सूखने के लिए कपड़े डाल रही थी,तभी वह करंट की चपेट में आ गई!बेटी ने बोर्ड से प्लग हटाकर उन्हें करंट से मुक्त कराया और रोती चिल्लाती घर के बाहर निकली तभी महिला का पति लल्लू मौके पर पहुंचा और उसे सीएचसी सरेनी ले गया,जहां के चिकित्सक अमल पटेल ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया!वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!