डीएम ने सुनी फरियादियों की फरियाद

डीएम ने सुनी फरियादियों की फरियाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- चंद्रकेश मौर्य

डलमऊ रायबरेली-  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की फरियाद सुनी गई। छुट्टा मवेशियों को लेकर किसानों के द्वारा की गई समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही गई।
          डलमऊ तहसील सभागार में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कुल 71 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से 11 शिकायतों को त्वरित निस्तारण कर दिया गया। बाकी शेष बची हुई शिकायतों को जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि  मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करते हुए समस्या का हल कराया जाए। डलमऊ तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के द्वारा तहसील दालों में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर एवं फरियादियों पीने पानी पीने की व्यवस्था नहीं सहित अन्य समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। थुलरई गांव निवासी देवेश कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में गौशाला निर्माण के बाद अबतक गोवंश गांव में बड़ी सख्या में घूम घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं कुछ सांड लोगों पर हमलावर होकर नुकसान पहुंचा रहे है। जबकि इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर करने पर गैर जिम्मेदाराना मजाकिया निस्तारण कर दिया जाता है। डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी दीनशाह गौरा को मामले में स्वयं मॉनिटरिंग करके गौशाला में पहुंचाए गए सभी गोवंशों की टैगिंग कराने व थुलरई गांव के निराश्रित पशुओं को संरक्षित कराने के निर्देश दिए हैं और शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता व फीडबैक के भी निर्देश दिए हैं। चौहाट्टा निवासी कमला शंकर तिवारी ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि वर्षों से जर्जर पेड़ की डालें घर पर गिर रही है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है जिस पर डीएम ने मामले को संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा, क्षेत्राधिकार डलमऊ अरुन कुमार, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव, शाहिद , बहाईं चौकी इंचार्ज रामप्रकाश सिंह,जनपद के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।