Raibareli-माता-पिता संग नीट क्वालीफाई करने वाले कुमार आदित्य को किया गया सम्मानित*

Raibareli-माता-पिता संग नीट क्वालीफाई करने वाले कुमार आदित्य को किया गया सम्मानित*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*शुभ चिन्तकों ने खुशी जाहिर करते हुए की उज्जवल भविष्य की कामना*


रायबरेली-सत्य साईं आश्रम की ओर से नीट परीक्षा क्वालीफाई करने वाले लालगंज कस्बे के आचार्य नगर निवासी कुमार आदित्य को माता व पिता संग सम्मानित किया गया!कुमार आदित्य ने अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली नीट परीक्षा क्वालीफाई किया है!बताते चलें कि नीट का रिजल्ट 07 सितम्बर को घोषित हुआ था!कुमार आदित्य की आल इण्डिया रैंक 19559 और एससी कैटागरी में 335 रही!कुमार आदित्य के चयन से घर व ननिहाल में खुशियों का माहौल है!बताते चलें कि कुमार आदित्य कस्बे के आचार्य नगर सुदनखेड़ा निवासी सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार श्रीपाल वर्मा का नाती है!कुमार आदित्य अपने शिक्षक पिता अशोक कुमार व माता अनीता वर्मा के साथ नई दिल्ली में रहते हैं!कुमार आदित्य के पिता अशोक कुमार एसबीबीएम राजकीय सर्वोदय इण्टर कालेज सिविल लाइन,नई दिल्ली में प्रवक्ता हैं और माता गृहणी हैं!कुमार आदित्य के नीट क्वालीफाई करने पर घर व ननिहाल में खुशी का माहौल है! कुमार आदित्य के यहां आने पर उन्हें माता व पिता संग सम्मानित किया गया!कुमार आदित्य के चयन पर पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय,पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह,सेवानिवृत्त कानूनगो साजन प्रसाद त्रिवेदी, राजेन्द्र बाजपेई व गंगा रतन पाल,जगदीश सिंह समेत अन्य शुभ चिन्तकों ने खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है!