रायबरेली-फर्जी तरीके से बेसिक शिक्षा विभाग को गुमराह कर मान्यता लेकर दूसरे की भूमि पर विद्यालय संचालित करने का आरोप

रायबरेली-फर्जी तरीके से बेसिक शिक्षा विभाग को गुमराह कर मान्यता लेकर दूसरे की भूमि पर विद्यालय संचालित करने का आरोप
रायबरेली-फर्जी तरीके से बेसिक शिक्षा विभाग को गुमराह कर मान्यता लेकर दूसरे की भूमि पर विद्यालय संचालित करने का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-दबंग विद्यालय संचालक द्वारा फर्जी तरीके से बेसिक शिक्षा विभाग को गुमराह कर मान्यता लेकर दूसरे की भूमि पर विद्यालय संचालित करने का मामला प्रकाश में आया है ।
जानकारी के मुताबिक खरौली निवासी अशोक कुमारी पत्नी घनश्याम निवासी पूरे जीवन बक्श ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गुरु प्रसाद पुत्र लाल बहादुर निवासी पुरे जीवन मजरे खरौली ने निजी विद्यालय लाल बहादुर विद्यापीठ के नाम से एक विद्यालय खोल रखा है । विद्यालय जिस जमीन पर विद्यालय बना हुआ है वह जमीन भूमि संख्या 1265 है जो अशोक कुमारी के नाम बतौर भूमिधर दर्ज है। और इसी पर दबंग संचालक जो सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का करीबी बताया जाता है। उसने जमीन कब्जा कर उस पर विद्यालय का भवन खड़ा कर दिया। जबकि राजस्व अभिलेखों में विद्यालय के नाम भूमि संख्या 1241 दर्ज है और इसी पर विद्यालय को बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्रदान की गई है

 उक्त मामले का खुलासा दिनांक 21 जून 2023 उप जिलाधिकारी की आख्या के बाद प्रकाश में आया कि विद्यालय 1265 में निर्मित है जबकि विद्यालय के नाम 1241 भूम दर्द है सबसे बड़ी बात तो यह है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं मिलीभगत के कारण उक्त विद्यालय को तत्कालीन विधायक स्वामी प्रसाद मौर्या की निधि से कक्ष निर्माण के लिए धन भी आवंटित किया गया और उसी निधि के द्वारा ही इस पर शिक्षण कक्ष बनाए गए हैं ।जबकि विभागीय नियमानुसार विद्यालय की भूमि पर ही भवन निर्माण होना चाहिए था। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले दबंग संचालक से सरकारी धन की रिकवरी करा कर उसकी जमीन खाली कराई जाए इस बाबत उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है विद्यालय भवन 1265 में बना पाया गया है।