रायबरेली-नवीन परती भूमि पर गांव के ही भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा कब्जा,प्रशासन मौन

रायबरेली-नवीन परती भूमि पर गांव के ही भू माफियाओं  द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा कब्जा,प्रशासन मौन

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

गदागंज- रायबरेली-ग्राम पंचायत की सुरक्षित नवीन परती भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाए जाने के आदेश तहसीलदार के अनुपालन को लेकर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से आदेश अमल कराने की मांग की है।
गदागंज थाना क्षेत्र के विशुुदासपुर सुदामापुर में हाईवे के किनारे स्थित नवीन परती भूमि पर गांव के ही भू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा बेशकीमती जमीन से कब्जा हटवाए जाने एवं कब्जे दार द्वारा दायर वाद विनियम को निरस्त किए जाने के लिए न्यायालय तहसीलदार में सिफारिश की थी जिस पर तहसीलदार द्वारा किए गए अवैध कब्जे को बेदखल करने का आदेश भी पारित किया था लेकिन भू माफियाओं के ऊंची पहुंच के चलते अभी तक बेशकीमती जमीन पर से कब्जा नहीं हटाया गया है गांव निवासी देवराज ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के ही भवानी दीन पुत्र सूरजदीन एवं भगवत प्रसाद सूरजदीन द्वारा किए गए अवैध कब्जे के हटाने हेतु जारी आदेश को प्रभावी करने एवं बेशकीमती जमीन के विनियम वाद को रोके जाने के लिए शिकायती पत्र दिया है शिकायतकर्ता का आरोप है कि गांव के ही भू माफियाओं के द्वारा ग्राम पंचायत की सुरक्षित बेशकीमती जमीन पर नजर थी और उस पर अवैध रूप से निर्माण करा रखा है तहसीलदार ऊंचाहार के द्वारा जमीन से कब्जा हटवाए जाने के लिए आदेश पारित किया जा चुका है लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी आदेश पर अमल नहीं हो सका है।