रायबरेली-लुटेरों व चोरों से कोसों दूर खाकी, सीसी फुटेज रही खंगाल,,,,

रायबरेली-लुटेरों व चोरों से कोसों दूर खाकी, सीसी फुटेज रही खंगाल,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-गत शुक्रवार की रात एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने लक्ष्मी ज्वेलर्स व दयाल किराना स्टोर से करीब 12 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी की ज्वैलरी समेत किराने की सामग्री चोरी हो गई थी। वहीं मंगलवार की दोपहर जमुनापुर चौराहे के पास वीसी सखी, ग्राहक सेवा केंद्र संचालिका से तमंचे के बल बाइक सवारों ने लूट का प्रयास किया। दोनों ही मामलों में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। सीसी फुटेज के जरिए पुलिस लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
     विकई गांव निवासी केदारनाथ सोनी एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने किराए के मकान में लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से ज्वैलरी की दुकान चलाता है। तथा ग्राम पंचायत के ही पुरवारा निवासी वीरेंद्र साहू की भी इन्हीं से सटी हुई दयाल किराना स्टोर है। शुक्रवार की रात दोनों ही दुकानों में पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोरों ने दोनों दुकान में रखे साठ हजार रुपए नगदी समेत करीब दस लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण व दो लाख कीमत का किराने की सामग्री चंड्ढी बनियान चोर चुरा ले गया। घटना का वीडियो सीसी कैमरे में कैद हो गई। वहीं दूसरी घटना जमुना पुर चौराहा के पास की है। जहां बाहरपुर निवासी पूजा बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करती है। मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया। लेकिन महिला की हिम्मत के आगे मंसूबे में फेल हो गए, और मौके से भाग निकले। 30 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस लुटेरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों ही मामलों में सीसी फुटेज खंगाल चोर वा लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मामलों का राज फास किया जाएगा।