पुरोला की घटना को लेकर 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से की मुलाकात, शांति बहाल का मिला आश्वासन

देहरादून; उत्तरकाशी के पुरोला में मुस्लिमों के पलायन को लेकर आईएमपीएआर के अध्यक्ष समेत 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इंडियन मुस्लिम फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म के अध्यक्ष एमजे खान की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के वकील हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अजमेर शरीफ दरगाह, कलियर शरीफ दरगाह, के गद्दी नशीन ने सीएम धामी से मुलाकात की.
मुलाकात के दौरान पुरोला में बड़ी संख्या में हुए अल्पसंख्यकों के पलायन पर चर्चा की सीएम धानी ने प्रतिनिधिमंडल को पुरोला में शांति व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन दिया है. साथ ही सीएम ने मुस्लिम परिवारों से भरोसा रखने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिया है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी.



