रायबरेली-बाइक सवार दो लोगों ने मोबाइल फोन छीन कर हुए फरार

रायबरेली-बाइक सवार दो लोगों ने मोबाइल फोन छीन कर हुए फरार

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-दूध डेयरी से दूध देकर वापस घर लौट रहे युवक से बाइक सवार दो लोगों ने मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गये, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
पूरे मालिन मजरे किशुनदासपुर गाँव निवासी अंकित सैनी का कहना है कि शनिवार की शाम वो साइकिल से प्रतिदिन की तरह लखपेड़ाबाग स्थित डेयरी पर दूध देकर घर लौट रहा था,रामचन्द्रपुर रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसके हाथ मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गये, पीड़ित ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।