रायबरेली- रात के अंधेरे होता रहा अवैध निर्माण शिकायत के बाद भी नहीं गयें तहसीलदार आखिर क्यों,,,?

रायबरेली- रात के अंधेरे होता रहा अवैध निर्माण शिकायत के बाद भी नहीं गयें तहसीलदार आखिर क्यों,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली- तहसीलदार के नाक के नीचे होता रहा अवैध निर्माण और तहसीलदार आराम फरमाते रहे। लेखपाल लगातार सूचना देता रहा किंतु तहसीलदार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिससे रात के अंधेरे में भाजपा नेता का भाई औद्योगिक संस्थान की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराता रहा। जानकारी सूत्रों के मुताबिक खोजनपुर गाटा संख्या 100 जिसमें वर्तमान समय में ऊंचाहार तहसील, बिजली घर और औद्योगिक संस्थान स्थित है। कुछ रिक्त जमीन औद्योगिक संस्थान के नाम दर्ज है जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया इस पर तत्कालीन एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने टीम बनाकर मौके पर खड़े होकर नाप करवाई तो कई निर्माण औद्योगिक संस्थान की भूमि के अंतर्गत पाए गए। जिसकी विधिवत रिपोर्ट उन्होंने उच्चाधिकारियों के प्रेषित की। जिस पर अवैध निर्माण को गिराए जाने का आदेश पारित किया। जिसके खिलाफ कुछ लोग कोर्ट भाग गए। जिससे मामला लंबित रह गया इसी बीच सत्ता और मौके का फायदा उठाकर अपने आप को भाजपा का नेता बताने वाला अपने भाई के नाम जमीन औने पौने दाम में बैनामा करा कर फर्जी तरीके से उसमें निर्माण करने लगा। निर्माण की जानकारी होने पर चार-पांच दिन पूर्व उप जिला अधिकारी आशीष मिश्रा ने आदेश करके काम रुकवा दिया किंतु बीती रात भाजपा नेता के भाई ने रातों-रात उस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया और दीवारें खड़ी कर दी जिसकी सूचना हल्का लेखपाल प्रमोद गुप्ता ने तहसीलदार को दी किंतु उन्होंने निर्माण रुकवाने उचित नहीं समझा । रात भर निर्माण होता रहा और तहसीलदार आराम से आराम फरमाते रहे क्योंकि               उपजिलाधिकारी मौके पर नहीं थे और छुट्टी पर गए हुए थे वापस आकर सोमवार को उन्होंने एक आदेश करते हुए तहसीलदार को मामले में लताड़ लगाई है इस बाबत अतुल संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि यह उम्र उनके स्थान के नाम दर्ज हैं और जबरन निर्माण किया जा रहा है।