Raibareli-ब्लॉक दिवस पर फरियादियों की कम उपस्थिति पर पसरा रहा सन्नाटा।

Raibareli-ब्लॉक दिवस पर फरियादियों की कम उपस्थिति पर  पसरा रहा सन्नाटा।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी
मो. 94 511 30 505

ब्लॉक सभागार में लगाई गई कुर्सियां फरियादियों की अभाव में खाली पड़ी रही। अधिकारी फरियादियों के आने की राह देख रहे थे।

सालोन-ब्लॉक सभागार में वी डी ओ शशि कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस संपन्न हुआ इस मौके पर कुल 2 मामले आए दोनों मामले राशन कार्ड संबंधित पाए गए। ब्लॉक सभागार में बुधवार को आयोजित  ब्लॉक दिवस पर सुबह से दोपहर 12:00 बजे तक पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा फरियादियों का टोटा बना रहा अधिकारी फरियादियों के आने का इंतजार कर रहे थे 12:00 बजे के बाद राशन कार्ड से जुड़े दो मामले आए जिस का निपटारा मौके पर कर दिया गया। ब्लॉक दिवस का प्रचार प्रसार ना होने से फरियादी इस दिवस पर नहीं पहुंच पा रहे हैं फरियादियों के ना आने से इस दिवस पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा सभागार में लगाई गई कुर्सियां खाली पड़ी रही। ब्लॉक के कर्मचारी बैठकर बढ़ाई ब्लॉक दिवस की शोभा। इस मौके पर ब्लॉक के पंचायत सचिव एडीओ पंचायत एडीओ समाज कल्याण समेत ब्लॉक के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।