रायबरेली- नही थम रहा ऊंचाहार में अपराध,सरेराह तमंचे के बल पर लूटे चार हजार,,,,,

रायबरेली- नही थम रहा ऊंचाहार में अपराध,सरेराह तमंचे के बल पर  लूटे चार हजार,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट_सागर तिवारी 

पीड़ित ने गांव के तीन लोगों के विरुद्ध दी तहरीर

ऊंचाहार- रायबरेली-खरीदारी करने बाजार जा रहे ग्रामीण से गांव के ही तीन लोगों ने रास्ते में रोककर लूट की है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है ।पुलिस घटना की जांच कर रही है।
    मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटिया चित्रा का है। गांव निवासी लालता प्रसाद का कहना है कि बुधवार की देर शाम को खरीदारी करने जमुनापुर बाजार जा रहे थे। तभी रास्ते में गांव के दो व्यक्ति और उनके साथ पड़ोसी गांव जुगराजपुर का एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया, तथा तमंचे के बल पर उनसे मारपीट करके चार हजार रुपए लूट लिए। इस बीच पड़ोसी गांव का एक व्यक्ति भी वहां से पहुंचा और उसने पूरी घटना को देखा भी है । लूट  करने के बाद में सभी लोग चले गए हैं। गुरुवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि नामजद तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।