रितेश और अमन ने उत्तीर्ण की 'श्रेष्ठ' परीक्षा

रितेश और अमन ने उत्तीर्ण की 'श्रेष्ठ' परीक्षा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

डलमऊ-रायबरेली-क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हमीरमऊ के छात्र रितेश व अमन ने कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आयोजित श्रेष्ठ यानि स्कीम फ़ॉर रेजिडेंशियल एजुकेशन फ़ॉर स्टूडेंट्स इन हाई स्कूल इन टार्गेटेड एरिया परीक्षा में आल इण्डिया क्रमशः 1406 और 2357 रैंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है । यह परीक्षा विगत माह आयोजित की गई थी । बच्चों ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों ,माता पिता व ईश्वर को दिया । इस मौके पर विद्यालय प्रभारी उदयराज , एआरपी पूर्णेंद्र नाथ त्रिपाठी, जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री शत्रुघ्न सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं ।