Raibareli-जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट पांच घायल

Raibareli-जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट पांच घायल
Raibareli-जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट पांच घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


रायबरेली-जगतपुर थाना क्षेत्र के बौड़रिया मजरे उमरी में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें पांच लोग घायल हो गए घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव निवासी 9 लोगों को नामजद किया।


बुधवार को बौड़रिया गांव निवासी दीपक कुमार ने जगतपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है। कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही राजकुमार से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर विपक्षी एकजुट होकर लाठी डंडा लेकर संध्या को पीटने लगे शोर-शराबा होने पर बचाने दौड़े संध्या की मां  कृष्णावती पति पिता शिव शंकर व गुड़िया देवी को भी लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया ग्रामीणों द्वारा किसी तरीके मामले को शांत कराया गया जिसके बाद घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव निवासी  9 लोगों को नामजद किया है। जगतपुर कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। तहरीर मिली है ।मामले की जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।