रायबरेली- ऊंचाहार पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप जाने क्या,,,,,?

रायबरेली- ऊंचाहार पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप जाने क्या,,,,,?
रायबरेली- ऊंचाहार पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप जाने क्या,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के आईमा जहनिया गांव में निमंत्रण के दौरान कहासुनी के बाद चार लोगों ने एक युवक को लात घूसों व तमंचे की बट से मारपीट कर घायल कर दिया था। कोतवाली पहुंचे पीड़ित से पुलिसकर्मियों ने डरा धमका कर तहरीर बदलवा ली। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए गुहार लगाई है।


         बीते बुधवार को गाँव निवासी कमलेश कुमार के घर पूजन निमंत्रण का कार्यक्रम था। निमंत्रण के दौरान सगे संबंधियों समेत रिश्तेदार देर शाम तक भोजन कर आ जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान जमीनी रंजिश को लेकर गाँव के सुरेश कुमार अपने बेटे नीरज समेत दो अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंचे। और गालीगलौज करते हुए लाठी डंडा व तमंचा दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव करने आये भाई उमेश को भी तमंचे के बट से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट होते देख निमंत्रण में आए लोगों को अपनी ओर आता देख हमलावर तमंचा लहराते हुए धमकी देकर भाग गए। जिससे परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कमलेश कुमार का यह भी आरोप है कि घटना के बाद जब वह शिकायती पत्र लेकर कोतवाली पहुंचा, तो हल्का दरोगा ने उसे कमरे में ले जाकर डरा धमका कर तहरीर बदलवा दी। और बृहस्पतिवार दोपहर तक उसे कैद खाने में बैठाए रखा। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि कमलेश कुमार की तहरीर पर गांव के ही सुरेश कुमार, नीरज कुमार व लाल का पुरवा निवासी धर्मेश कुमार तथा पूरे हरिहर पुर निवासी मोनू के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।